20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज की एकता को बनाये रखना है : प्रदीप (फोटो नहीं दिख रहा)

समाज की एकता को बनाये रखना है : प्रदीप (फोटो नहीं दिख रहा)माइकल जॉन प्रेक्षागृह में श्री अग्रसेन जयंती समारोह का पांचवा दिन संवाददाता, जमशेदपुर श्री अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहव्यापी प्रतियोगिता समाज की एकता एवं अखंडता की प्रतीक बन गयी है. हर प्रतियोगिता में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों की […]

समाज की एकता को बनाये रखना है : प्रदीप (फोटो नहीं दिख रहा)माइकल जॉन प्रेक्षागृह में श्री अग्रसेन जयंती समारोह का पांचवा दिन संवाददाता, जमशेदपुर श्री अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहव्यापी प्रतियोगिता समाज की एकता एवं अखंडता की प्रतीक बन गयी है. हर प्रतियोगिता में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों की भागीदारी यह प्रदर्शित करता है. समाज को इसी एकता को आगे भी बनाये रखना है. उक्त बातें मुख्य अतिथि सह टीआरएफ के उप निदेशक प्रदीप टिबडेवाल ने कही. वे सोमवार को माइकल जॉन में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह उद्योगपति रमेश अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रदीप टिबड़ेवाल एवं सिटी डीएसपी अनिमेष नथानी, सम्मानीय अतिथि रामावतार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने की. मौके पर मंचासीन राजेश रिंगासिया, कोषाध्यक्ष केदरमल पलसानिया, मुरली धर केडिया, महासचिव संतोष अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल ने भी अपने वक्तव्य रखे. संचालन प्रभा पाड़िया एवं मंजू खंडेलवाल ने किया. मौके पर सुनील रिंगासिया, अशोक मोदी, अनिता अग्रवाल, विवेक पुरिया के अलावा रामरतन, पुरुषोत्तम भौतिका, सत्यनारायण अग्रवाल, विजय खेमका, प्रदीप पाड़िया, महाबीर अग्रवाल, विनोद खेमका, सांवरलाल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, आदि उपस्थित थे. अंत्याक्षरी फाइनल में 20 टीमों ने भाग लिया माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के पांचवें दिन अंत्याक्षरी का फाइनल हुआ. जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया. टीम में दो महिला, एक पुरुष या दो पुरुष एक महिला रखा गया. अंत्याक्षरी का संचालन अभिषेक कांवटिया ने किया. फाइनल तक चार टीम पहुंची.जज के रूप में महावीर अग्रवाल, अजीज अग्रवाल, विशाल अग्रवाल उपस्थित रहे. चार टीम के सदस्यपतंग- वर्षा चौधरी, कविता चौधरी, अन्नु चौधरीउमंग- पूनम नागलिया, वैभव नागलिया, राघव नागलियादबंग- मनोज केजरीवाल , राधा केजरीवाल, गौरी खेमकातरंग- शिल्पी पलसानिया , सचिन पलसानिया, राममकुमार पलसानियाटूटते वैवाहिक रिश्ते पर हुई परिचर्चाकार्यक्रम के दूसरे चरण में टूटते वैवाहिक रिश्ते पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें 45 वर्ष व उससे अधिक आयु सीमा के महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया. परिचर्चा के दौरान टूटते वैवाहिक रिश्ते का कारण अशिक्षा, एकाकी परिवार, अहंकार, पश्चिमी सभ्यता, मीडिया का असर आदि उभर कर सामने आया. परिचर्चा में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. परिचर्चा में जज के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी रतन जोशी एवं समाजसेवी लता अग्रवाल शामिल थे. समापन समारोह आज 13 अक्तूबर श्री अग्रसेन जयंती का समापन समारोह है. जिसका शुभारंभ पूजन एवं झंडोत्तोलन के साथ गौशाला प्रांगण, जुगसलाई में सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा. शोभा यात्रा सत्यनारायण मंदिर शाम 4:30 बजे निकलेगी एवं मुख्य समारोह माइकल जॉन प्रेक्षागृह बिष्टुपुर शाम 6 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाबीर प्रसाद जालान, बाबु राम गुप्ता एवं सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel