गम्हरिया लैंपस घोटाला में प्राथमिकी दर्ज करने का नर्दिेश

गम्हरिया लैंपस घोटाला में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश-कृषि मंत्री ने जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य पर एफआइआर करने का कृषि सचिव को दिया निर्देश——————आदित्यपुर के भाजपा नेता सुमन चौधरी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने के उपरांत रांची जाने के क्रम में जमशेदपुर परिसदन में रुके थे. अॉडिट करने वाले पदाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:45 PM

गम्हरिया लैंपस घोटाला में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश-कृषि मंत्री ने जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य पर एफआइआर करने का कृषि सचिव को दिया निर्देश——————आदित्यपुर के भाजपा नेता सुमन चौधरी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने के उपरांत रांची जाने के क्रम में जमशेदपुर परिसदन में रुके थे. अॉडिट करने वाले पदाधिकारी ने की भेंट.————————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया लैंपस में घोटाला के मामले में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. अॉडिट में लैंपस में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आयी थी. अॉडिट करने वाले पदाधिकारी ने कृषि मंत्री के जमशेदपुर-आदित्यपुर दौरे के दौरान परिसदन में उनसे भेंट कर गुहार लगायी कि घोटाले में शामिल पदाधिकारी उन्हें ही हटाने का षड़यंत्र रच रहे हैं जिसके बाद कृषि मंत्री ने कृषि सचिव से बात कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं उसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा भगत, रजिस्ट्रार मुकेश वर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार चंद्रदेव रंजन तथा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. बिजेंद्र कुमार पर तो यह भी आरोप है कि उन्होंने गलत ढंग से लैंपस की राशि अपने और अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवा लिये थे.——————–राज्य सूखा के मानक में नहीं : रणधीर सिंहजमशेदपुर : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूखा ग्रस्त घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने जो मानक तय किये है, उसमें इारखंड खरा नहीं उतर रहा है. केंद्र के मुताबिक कम से कम 50 प्रतिशत फसल नष्ट होने की स्थिति में ही इसे सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रावधान है, जबकि राज्य में अधिकतम 3० प्रतिशत तक फसल पर असर पड़ा है. केंद्र सरकार ने सूखाग्रस्त क्षे॑त्र के लिए तीन सौ जिलों की सूची तैयार की है उसमें झारखंड का कोई भी जिला शामिल नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति के संबंध में जिलावार जो रिपोर्ट आई थी, उसे केन्द्र को भेज दिया गया है अौर प्रखंडवार रिपोर्ट 15 अक्तूबर तक देने का निर्देश दिया गया है. जिलावार रिपोर्ट जो 30 सितंबर को भेजी गयी, उसमें औसतन 2० प्रतिशत फसल की क्षति दर्शायी गयी है. यह रिपोर्ट अगस्त तक की है और उस वक्त तक बारिश ठीक हुई थी, इसलिये यह प्रतिशत है. अब प्रखंडवार रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें कुछ प्रतिशत बदलाव संभव है. श्री सिंह ने बताया कि राज्य में कृषि की स्थिति बेहतर करने के लिये मानसून आधारित रोडमैप तैयार किया जायेगा, इससे किसानों की सिंचाई 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 तक प्रधानमं॑त्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 40 प्रतिशत खेतों में पानी पहुंचा दी जाएगी. साथ ही दीनदयाल ज्योति योजना तथा तिलका मांझी कृषि पंप योजना के तहत बिजली पहुंचायी जाएगी. इसके लिए सरकार ने 3600 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है. उपरोक्त योजना के लिए विशेष रूप से 11 केवीए का पावर स्टेशन, फीडर आदि अलग से लगाये जाएंगे.कुणाल षाड़ंगी मिले कृषि मंत्री से बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने परिसदन में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान श्री षाडंगी ने बहरागोड़ा की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए इसके निराकरण का आग्रह किया. कुणाल ने वहां खाली पड़ी जमीन में सरकारी योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षण आदि दिलाने तथा बायो खाद को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version