माता के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

माता के भजनों पर झूमे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)रिफ्यूजी कॉलोनी में सजी मां भगवती की भव्य चौकीजमशेदपुर : साकची रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दशमेश भवन ग्राउंड में सोमवार रात्रि मां भगवती की चौकी का भव्य आयोजन किया गया. सद्भावना ब्वाॅयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह में मां की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 12:23 AM

माता के भजनों पर झूमे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)रिफ्यूजी कॉलोनी में सजी मां भगवती की भव्य चौकीजमशेदपुर : साकची रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दशमेश भवन ग्राउंड में सोमवार रात्रि मां भगवती की चौकी का भव्य आयोजन किया गया. सद्भावना ब्वाॅयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह में मां की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की गयी, उसके बाद भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ. इसमें कलाकारों ने देर रात तक माता के एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किये जिन पर उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. भजनों का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा. आयोजन को सफल बनाने में सद्भावना ब्वायज क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु निवासियों ने भी अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version