सोसायटी दुर्गा पूजा 1
सोसायटी दुर्गा पूजा 1 तार कंपनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, इंद्रनगर टेल्को स्थापना : 2013सोसयटी के परिवार : 500 कमेटी मेंबर्स : वर्किंग प्रेसिडेंट दानी शंकर तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट के घोष व जीबी महंती, जनरल सेक्रेटरी मानस के सरकार, अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, निमायी सरकार, उदय भास्कर राव, राम रतन राय, ललन […]
सोसायटी दुर्गा पूजा 1 तार कंपनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, इंद्रनगर टेल्को स्थापना : 2013सोसयटी के परिवार : 500 कमेटी मेंबर्स : वर्किंग प्रेसिडेंट दानी शंकर तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट के घोष व जीबी महंती, जनरल सेक्रेटरी मानस के सरकार, अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, निमायी सरकार, उदय भास्कर राव, राम रतन राय, ललन साह, कृष्णा कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर ठाकुर, यगनारायण शर्मा (मामा), बिनोद कुमार महंती, दलजीत सिंह, अमरीक सिंह. इतिहास- सोसायटी में पूजा की शुरुआत कराने में मानस के सरकार का रहा विशेष योगदान – सोसयाटी के हर व्यक्ति ने अपनी तरफ से किया था विशेष योगदान -पूजा के माध्यम से हर साल सामाजिक समरसता फैलाना भी रहता है उद्देश्य गत वर्ष खास – पंचमी के दिन विशेष भजन संध्या का हुआ था आयोजन – श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के रौद्र रूप के किये थे दर्शन, इसी तर्ज पर हुआ था प्रतिमा का निर्माण- काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर बना था भव्य पंडाल – मेदिनीपुर से आये थे ढाकी कलाकार व बांकुड़ा से पुरोहित इस वर्ष के आकर्षण – 15 फुट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा का श्रद्धालु करेंगे दर्शन- पोस्टर के माध्यम से इकोफ्रेंडली पूजा व भ्रूण हत्या को रोकने का दिया जायेगा संदेश- नो पॉलीबैग के संदेश के साथ जूट बैग में वितरित किया जायेगा भोग