बागबेड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर का 20 लाख रुपये का गबन

बागबेड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर का 20 लाख रुपये का गबनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का 20 लाख रुपये का गबन का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के वर्तमान प्राधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद ने पूर्व प्राचार्य कमलाकांत सिंह, चित्रगुप्त पूजा मैदान समिति के सचिव हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, कार्यालय प्रमुख संतोष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 1:11 AM

बागबेड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर का 20 लाख रुपये का गबनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का 20 लाख रुपये का गबन का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के वर्तमान प्राधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद ने पूर्व प्राचार्य कमलाकांत सिंह, चित्रगुप्त पूजा मैदान समिति के सचिव हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, कार्यालय प्रमुख संतोष कुमार तथा सहायक कार्यालय केदार दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दर्ज मामले के मुताबिक घटना वर्ष 2014-15 के बीच की है. तत्कालीन प्राचार्य कमलाकांत ने उक्त साथियों के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों की फीस को विद्यालय के खाता में जमा नहीं किया. वर्तमान प्राचार्य के पदभार संभालने के बाद गबन की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को लिखित जानकारी दी गयी.

बिष्टुपुर : दुर्घटना में मां-बेटी घायलजमशेदपुर : बिष्टुपुर में सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार युवक ने मां-बेटी को धक्का मारा. घटना को अंजाम देकर भाग रहे चालक तौफीक रजा खान को लोगों ने पकड़ा, जबिक उसका साथी फहीम फरार हो गया. घटना में घायल यमुना देवी और उसकी बेटी करीशमा को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. बिष्टुपुर थाना में बागबेड़ा सीपी टोला निवासी कुंदन कुमार दास के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version