कदमा : पस्तिौल के बट से हमला, घायल (हैरी 22)
कदमा : पिस्तौल के बट से हमला, घायल (हैरी 22) जमशेदपुर. किसी बात पर हुई बहस के बाद निमाई अग्रवाल बिच्छु को पड़ोस के प्रमोद सिंह, लल्लू सिंह, मुन्ना सिंह और पारस ने पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना में प्रमोद, लल्लू को भी हल्की चोट लगी है. दोनों को कदमा पुलिस […]
कदमा : पिस्तौल के बट से हमला, घायल (हैरी 22) जमशेदपुर. किसी बात पर हुई बहस के बाद निमाई अग्रवाल बिच्छु को पड़ोस के प्रमोद सिंह, लल्लू सिंह, मुन्ना सिंह और पारस ने पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना में प्रमोद, लल्लू को भी हल्की चोट लगी है. दोनों को कदमा पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना सोमवार देर रात कदमा केएफटू फ्लैट के पास की है. इस सबंध में निमाई ने बताया कि वह केएफटू फ्लैट में भोग खाने गया था. उसी दौरान प्रमोद सिंह, लल्लू सिंह, मुन्ना सिंह और पारस से उसकी बहस हो गयी. इसके बाद सभी ने उसकी पिटाई कर दी. निमाई ने आरोप लगाया कि सभी ने पिस्टल के बट से हमला किया. वहीं लल्लू सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर हल्की बहस उन लोगों के बीच हुई थी, जिसके बाद हल्की धक्का मुक्की हुई. यह देख कर पूजा स्थल पर मौजूद लोगों ने हमलोगों की पिटाई कर दी. दोनों पक्षों ने थाने में सूचना दी है.