दो फैब्रिक से तैयार हुई चेन डिजाइनर कुर्ती

दो फैब्रिक से तैयार हुई चेन डिजाइनर कुर्तीकीमत : 800 रुपये से शुरू. खासियत : गोल्ड चेन डिजाइनिंग के साथ यूनिक नेट वर्क. चेन डिजाइनर कुर्ती को नेट व जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है. दो अलग-अलग फैब्रिक होने के कारण यह काफी आकर्षक दिखायी पड़ती है. मिडिल व गले पर लगायी गयी खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:54 PM

दो फैब्रिक से तैयार हुई चेन डिजाइनर कुर्तीकीमत : 800 रुपये से शुरू. खासियत : गोल्ड चेन डिजाइनिंग के साथ यूनिक नेट वर्क. चेन डिजाइनर कुर्ती को नेट व जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है. दो अलग-अलग फैब्रिक होने के कारण यह काफी आकर्षक दिखायी पड़ती है. मिडिल व गले पर लगायी गयी खास गोल्ड चेन इसे और भी ज्यादा फैशनेबल बना रही है. इसे लैगिंग के साथ भी कैरी किया जा सकता है. गले पर गोल्ड चेन के साथ लॉकेट भी लगाया गया है. नेट फैब्रिक पर डिजाइन उकेरी गयी है. यह आउटफिट विभिन्न रंगों व डिजाइन में उपलब्ध है. आउटफिट को पार्टी वीयर के तौर पर पहना जाये तो स्टाइल के साथ फैशन भी झलकेगा.