अंतर स्कूल टीटी में सीपीएस की टीम जीती, 13 प्रिय-7

अंतर स्कूल टीटी में सीपीएस की टीम जीती, 13 प्रिय-7आदित्यपुर. झारखंड टेबल टेनिस संघ द्वारा जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में आयोजित इलेवन स्पोर्ट्स अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के जूनियर बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी. स्कूल की कक्षा 6 व 7 की छात्रा रीत थापा, रितिका कुमारी, मोनिका तियु व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:54 PM

अंतर स्कूल टीटी में सीपीएस की टीम जीती, 13 प्रिय-7आदित्यपुर. झारखंड टेबल टेनिस संघ द्वारा जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में आयोजित इलेवन स्पोर्ट्स अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के जूनियर बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी. स्कूल की कक्षा 6 व 7 की छात्रा रीत थापा, रितिका कुमारी, मोनिका तियु व कृतिका कुमारी ने स्कूल के शिक्षक सह कोच गोकुल कुमार के नेतृत्व में डीएवी गांधी नगर रांची को 3-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया. यह टीम इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी. स्कूल के प्राचार्य डॉ एके पंडा ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट में 15 स्कूलों की टीम ने भाग लिया था. स्कूल ने सीनियर बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version