बनारस के कपड़ा व्यापारी की साकची में मौत
बनारस के कपड़ा व्यापारी की साकची में मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबनारस के गौरीगंज थाना भेलपुर निवासी रियाज अहमद (50) की साकची गंडक रोड में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रियाज के रिश्तेदार कदमा निवासी शहजादा सलीम के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया […]
बनारस के कपड़ा व्यापारी की साकची में मौतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबनारस के गौरीगंज थाना भेलपुर निवासी रियाज अहमद (50) की साकची गंडक रोड में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रियाज के रिश्तेदार कदमा निवासी शहजादा सलीम के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. रियाज अहमद साड़ी कारोबारी था. उसका जमशेदपुर आना-जाना लगा रहता था. बीती रात वह रांची से जमशेदपुर आया था. गंडक रोड जाते समय वह गिर गया था. पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल ले गयी थी, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम से मौत का कारण पता चल जायेगा.