नारी मात्र के सम्मान का संदेश है नवरात्र
नारी मात्र के सम्मान का संदेश है नवरात्रप्राकृतिक धर्म की ओर से मां की पूजा आयोजितजमशेदपुर : प्राकृतिक धर्म की ओर से शारदीय नवरात्र के अवसर पर बारीडीह में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सत्यार्थ प्रकाश में मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा-अर्चना के साथ ही […]
नारी मात्र के सम्मान का संदेश है नवरात्रप्राकृतिक धर्म की ओर से मां की पूजा आयोजितजमशेदपुर : प्राकृतिक धर्म की ओर से शारदीय नवरात्र के अवसर पर बारीडीह में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सत्यार्थ प्रकाश में मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा-अर्चना के साथ ही नारी के विभिन्न रूपों, भाग्य लक्ष्मी बेटी, गृह लक्ष्मी बहू आदि शक्ति स्वरूपा अर्धांगिनी, ममता की प्रतिमूर्ति मां, बहन आदि के प्रति भी आदर भाव रखने का संकल्प लेने की सीख दी गयी. नारी पूजनीय है के संदेश के माध्यम से बताया गया कि नवरात्र हमें नारी के विभिन्न रूपों के प्रति सम्मान भाव रखने के लिए प्रेरित करता है. जहां नारियों का सम्मान होता है, वहीं भगवान का वास होता है. इस अवसर पर नंदलाल सिंह, विजय झा, रवि मेहता, अदिति कुमारी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे.