जमशेदपुर : राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा आशीर्वाद दें. उनकी कृपा दृष्टि होगी निश्चित रूप से राज्य का विकास होगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. मंगलवार को उन्होंने भालुबासा स्थित शीतला मंदिर में कलश स्थापना की व मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी रुक्मिणी दास व बेटा ललित दास समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.
मां दुर्गा की अाराधना के मंदिर से बाहर निकले श्री दास ने कहा कि वे हर साल मां दुर्गा की अाराधना करते रहे हैं उन्होंने कामना की कि पूरे राज्य की जनता श्रद्धापूर्वक दुगापूजा मनायें और राज्य की खुशहाली के लिए मां से अाशीर्वाद लें. भाजपा नेता राजेश सिंह के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ( मनमोहन-5,7)मुख्यमंत्री मानगो मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेश सिंह के मानगो स्थित आवास पर गये. राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह की पिछले दिनों हत्या हो गयी थी. राजेश सिंह के पिता से मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की तथा उन्हें ढांढ़स बंधाया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जो भी हत्यारे हैं उनकी हर हाल में गिरफ्तारी की जायेगी. राजेश सिंह के पिता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन से संतुष्ट हैं. सुरक्षा छोड़ सांसद के साथ सूर्य मंदिर निकलेमुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अपने आवास से निकले. सांसद लक्ष्मण गिलुआ उनके साथ थे. सांसद की ही गाड़ी से सारी सिक्यूरिटी को छोड़कर वे बाहर निकले और करीब आधे घंटे बाद वापस आये. बाद में जानकारी मिली कि वे सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर चले गये थे. श्री दास के बाहर जाने से कुछ देर के लिए सीएम सिक्यूरिटी में तैनात पदाधिकारी व जवान परेशान दिखे.