profilePicture

कांड्रा आश्रम में गूंजा बाबानाम केवलम कीर्तन

कांड्रा आश्रम में गूंजा बाबानाम केवलम कीर्तन(फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)जमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से कांड्रा आश्रम में प्रात: 6:00 बजे से योग साधना शिविर का आयोजन किया गया एवं 9:00 बजे से 3:00बजे तक 6 घंटे के ‘बाबा नाम केवलम्’ कीर्तन एवं नारायण सेवा का आयोजन किया गया. आचार्य गुणिंद्रानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:48 PM

कांड्रा आश्रम में गूंजा बाबानाम केवलम कीर्तन(फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)जमशेदपुर. आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से कांड्रा आश्रम में प्रात: 6:00 बजे से योग साधना शिविर का आयोजन किया गया एवं 9:00 बजे से 3:00बजे तक 6 घंटे के ‘बाबा नाम केवलम्’ कीर्तन एवं नारायण सेवा का आयोजन किया गया. आचार्य गुणिंद्रानंद अवधूत ने आसन एवं योग के विषय में बताते हुए कहा कि आसन करने से शरीर स्वस्थ रहता है और इस स्वस्थ शरीर से योग करने से मनुष्य का मानसिक एवं अाध्यात्मिक उत्थान होता है. समाज का सही रक्षक वही हो सकता है जो माानसिक, शारीरिक एवं अाध्यात्मिक रूप से विकसित हो. उन्होंने कहा कि प्राणायाम स्वांस की सूक्ष्म क्रिया है, इसे बहुत ही सावधानी से किया जाता है. कार्यक्रम में भुक्ति प्रधान जगदीश जी, जितेंद्र सिंहदेव, भरत जी, कृष्णा जी, बसंत जी, कालीचरण महतो, गोपाल बर्मन तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version