अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल में एनटीटीएफ ने जीता कांस्य
अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल में एनटीटीएफ ने जीता कांस्य (13 एनटीटीएफ)-कोरिया के चांगवोन से लौटी आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर की टीमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है. कोरिया के चांगवोन में 5 से 8 अक्तूबर तक हुए […]
अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल में एनटीटीएफ ने जीता कांस्य (13 एनटीटीएफ)-कोरिया के चांगवोन से लौटी आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर की टीमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है. कोरिया के चांगवोन में 5 से 8 अक्तूबर तक हुए इंटरनेशनल कन्वेंशन क्वालिटी सर्किल कंपीटीशन (आइसीक्यूसीसी) में संस्थान की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. प्रतियोगिता का विषय ड्रिलिंग मशीन गार्ड पर आधारित था. संस्थान के विद्यार्थियों ने आइसीक्यूसीसी में विषय से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. उन्होंने यह बताया कि औद्योगिक इकाइयों में इसे किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है और यह किस तरह लाभप्रद है. टीम में को-ऑर्डिनेटर के रूप में सतीश जोशी, फेसिलिटेटर लक्ष्मण सोरेन, टीम लीडर विनय मोइन, सहायक लीडर कुंदन कुमार, रिकॉर्ड कीपर पुतुल दास व टाइम कीपर के रूप में वी अमृता राव शामिल थे. टीम के लौटने पर संस्थान के प्राचार्य कर्नल केवी नायर, विभागाध्यक्ष एसी सुंदर, शिव कुमार व प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
