सोनारी उपकार संघ में कलश स्थापना

सोनारी उपकार संघ में कलश स्थापना जमशेदपुर. सोनारी बुधराम मुहल्ला, कमल चौक स्थित उपकार संघ में शारदीय नवरात्र जंवारा पूजा की कलश स्थापना पंडित सुरेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोचारण से की. मौके पर अतिथि-दीपक मंगलम, सुधीर कुमार पप्पू द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गयी. अंत में सुदामा निषाद के नेतृत्व में माता का जसगीत प्रस्तुत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 10:36 PM

सोनारी उपकार संघ में कलश स्थापना जमशेदपुर. सोनारी बुधराम मुहल्ला, कमल चौक स्थित उपकार संघ में शारदीय नवरात्र जंवारा पूजा की कलश स्थापना पंडित सुरेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोचारण से की. मौके पर अतिथि-दीपक मंगलम, सुधीर कुमार पप्पू द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गयी. अंत में सुदामा निषाद के नेतृत्व में माता का जसगीत प्रस्तुत किया गया. इस ‌वर्ष कुल नौ कलश स्थापित किये गये हैं. मौके पर संतोष पटेल, सतपाल साहू, नरोत्तम वर्मा, भागवत वर्मा, बनवारी साहू मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version