पूजा के दौरान शहर में रहेगी चाक -चौबंद व्यवस्था

जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यापक का इंतजाम रहेगा. श्रद्धालु निर्भीक होकर पूजा का आनंद उठायें. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असमाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. 100 अपराधियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 10:52 PM

जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यापक का इंतजाम रहेगा. श्रद्धालु निर्भीक होकर पूजा का आनंद उठायें. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असमाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. 100 अपराधियों की सूची तैयार दुर्गापूजा और आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए 100 अपराधियों की सूची तैयार की गयी है.

वे प्रतिदिन थाने में आकर हाजिरी लगायेंगे. डीसी ने कहा कि शहर से तड़ीपार किये जाने वाले अपराधियों को जिला प्रशासन बांड भरा तड़ीपार करेगी. पहले तड़ीपार होने वाले अपराधियों से बांड नहीं भराया जाता था. अब बांड में स्पष्ट होगा कि तड़ीपार की अवधि में शहर में आने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे अपराधियों को शहर आने पर बाकी के दिन जेल में काटना होगा. अपराधियों पर लगाये जायेंगे छोटा सीसीए डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि अलग-अलग प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी की अोर से पांच अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने के प्रस्ताव आया है. कुछ अपराधियों पर छोटा सीसीए लगाया जायेगा.

दूसरे जेलों में भेजे जायेंगे घाघीडीह में बंद अपराधीसुरक्षा की दृष्टिकोण से घाघीडीह जेल में बंद अपराधियों को राज्य के दूसरे जेलों में भेजा जा सकता है. प्रशासन जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. जिनकी गतिविधि असंतोष जनक नहीं रही वे राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिये जायेंगे. दुकान, ठेले पर शराब पिलायी ताे नहीं लगेगी दुकान शराब दुकान या ठेले पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि शराब दुकान या ठेले पर शराब पिलाते कोई पकड़ा गया तो दुकान, ठेला नहीं लगाने दिया जायेगा. ऐसे दुकान, ठेले वालों को चिह्नित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version