सबुज कल्याण संघ में रक्तदान शिविर आज, उमा 19

सबुज कल्याण संघ में रक्तदान शिविर आज, उमा 19 फ्लैग ::: 16 को जतरा व 18 को पूजा-मेला का उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुर : सबुज कल्याण संघ बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. उक्त जानकारी संघ द्वारा मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गयी. बताया गया कि संघ से जुड़े लोगों के साथ-साथ बाहरी लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:24 PM

सबुज कल्याण संघ में रक्तदान शिविर आज, उमा 19 फ्लैग ::: 16 को जतरा व 18 को पूजा-मेला का उदघाटनसंवाददाता, जमशेदपुर : सबुज कल्याण संघ बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. उक्त जानकारी संघ द्वारा मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गयी. बताया गया कि संघ से जुड़े लोगों के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी आवश्यकता पड़ने पर रक्त का कूपन दिया जायेगा. 16 को होगा जतरासबुज संघ में 16 को जतरा (मां एक मंदिर) आयोजित होगा. जिसमें कोलकाता के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. श्री चैतन्य अपेरा की टीम में टीवी कलाकार पुष्पेंद्र मुखर्जी, उमादास गुप्ता, शुभ श्री व रिमझिम बनर्जी मुख्य भूमिका में रहेगी. 18 को पूजा व मेला का उदघाटनसबुज संघ में आयोजित दुर्गा पूजा व मेला का उदघाटन 18 को किया जायेगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल पूजा का व भारती लाल मेला का उदघाटन करेंगे. पूजा के दौरान शंख बजाअो, आरती व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. सुरक्षा के मद्देनजर मेला में सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की तैनाती और सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी. पत्रकार वार्ता में क्लब के महासचिव मिथिलेश घोष, अमित घोष, विप्लव बनर्जी, जयदीप चटर्जी, सोमेन जेना, सुब्रतो बोस, सुब्रतो दास, सपन बागची समेत अन्य उपस्थित थे.