सोनारी राम मंदिर मैदान में हर दिन होगा रंगारंग कार्यक्रम

सोनारी राम मंदिर मैदान में हर दिन होगा रंगारंग कार्यक्रमसौ साल पूरा होने पर होगा कार्यक्रम, इस बार नहीं होगा रावण दहनफोटो है हैरी काजमशेदपुर. सोनारी स्थित राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने इस साल सौ साल पूरे कर लिये हैं. इस गोल्डन जुबिली वर्ष में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:24 PM

सोनारी राम मंदिर मैदान में हर दिन होगा रंगारंग कार्यक्रमसौ साल पूरा होने पर होगा कार्यक्रम, इस बार नहीं होगा रावण दहनफोटो है हैरी काजमशेदपुर. सोनारी स्थित राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने इस साल सौ साल पूरे कर लिये हैं. इस गोल्डन जुबिली वर्ष में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में समिति के संरक्षक डॉ अमल पात्रा ने दी. इस मौके पर आरके गुजराल, अशोक सिंह, फणिंद्र महतो, नवीन चंद्र दास, मोहन कर्मकार, नरोत्तम दास, अरुण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान यह तय किया गया कि इस बार रावन दहन नहीं होगा क्योंकि सप्तमी, अष्टमी व नवमी को राम मंदिर मैदान परिसर में दुर्गा पूजा के दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सप्तमी के दिन सुबह कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग व महिलाएं शामिल होंगी.