कदमा : कारमेल स्कूल का छात्र लापता (फोटो है)
कदमा : कारमेल स्कूल का छात्र लापता (फोटो है)जमशेदपुर : सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के कक्षा सातवीं का छात्र सीएच हरि किरण (11) लापता हो गया है. 11 अक्तूबर को घर में परिजनों ने परीक्षा के मद्देनजर पढ़ाई करने का दबाव बनाया था. दोपहर में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. […]
कदमा : कारमेल स्कूल का छात्र लापता (फोटो है)जमशेदपुर : सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के कक्षा सातवीं का छात्र सीएच हरि किरण (11) लापता हो गया है. 11 अक्तूबर को घर में परिजनों ने परीक्षा के मद्देनजर पढ़ाई करने का दबाव बनाया था. दोपहर में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. शाम चार बजे नींद खुली, तो देखा कि हरि किरण गायब है. उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. स्कूल बैग भी वह साथ ले गया है. अंत में इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी.