गुरु गोविंद दोऊ खड़े काको लागूं पांव..
जमशेदपुरः गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काको लागूं पांव… इस दोहे को पढ़ने के साथ ही जितेंद्र ने इसका अर्थ भी समझाया. जितेंद्र उन 60-70 बच्चों मंे शामिल है जिन्हें सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट ( सीआइआरडी), सोनारी में हर रविवार को होने वाले कल्चरल हेरिटेज क्लासेस में श्लोक, दोहा आदि पढ़ाया जाता है. सीआइआरडी के […]
जमशेदपुरः गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काको लागूं पांव… इस दोहे को पढ़ने के साथ ही जितेंद्र ने इसका अर्थ भी समझाया.
जितेंद्र उन 60-70 बच्चों मंे शामिल है जिन्हें सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट ( सीआइआरडी), सोनारी में हर रविवार को होने वाले कल्चरल हेरिटेज क्लासेस में श्लोक, दोहा आदि पढ़ाया जाता है. सीआइआरडी के संस्थापक स्वामी भुवानंद तीर्थ जी महाराज के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में जितेंद्र के अलावा संतोषी और भारती ने भी इस कार्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के बारे में विस्तृत रूप से बताया. समारोह के आयोजन में विजय लक्ष्मी दास, शैलजा, मंजू, विनीता, माधुरी आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.
हर रविवार आयोजित होती है क्लास त्रसीआइआरडी में हर रविवार बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के बारे में बताया जाता है. क्लास में आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शामिल किया गया है.