कुलकर्णी मामला: शिवसेना ने कहा, अगर भाजपा आहत है तो सरकार छोड सकती है

कुलकर्णी मामला: शिवसेना ने कहा, अगर भाजपा आहत है तो सरकार छोड सकती है मुंबई.सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोतने के कारण हो रही चौतरफा आलोचना से बेपरवाह शिवसेना ने मंगलवार को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन :(ओआरएफ) के प्रमुख की तुलना 26:11 हमले के आतंकवादी अजमल कसाब से की तथा अपनी सहयोगी भाजपा को सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:57 PM

कुलकर्णी मामला: शिवसेना ने कहा, अगर भाजपा आहत है तो सरकार छोड सकती है मुंबई.सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोतने के कारण हो रही चौतरफा आलोचना से बेपरवाह शिवसेना ने मंगलवार को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन :(ओआरएफ) के प्रमुख की तुलना 26:11 हमले के आतंकवादी अजमल कसाब से की तथा अपनी सहयोगी भाजपा को सरकार छोड़ने तक की चुनौती दे डाली. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘जो लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं उनको पहले समान अचार संहिता और राम मंदिर के बारे में बात करनी चाहिए. कश्मीर मुद्दे के साथ ये दो मुद्दे देशभक्ति से सीधे जुड़े हुए हैं. पहले इनके बारे में बात करिए और फिर हमें देशभक्ति का पाठ पढाइए.’ उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी नेताओं को खुलकर यह बोलने से नहीं शर्माना चाहिए कि वे शिवसेना से उब चुके हैं और ऐसे में सत्ता छोड़ रहे हैं. राउत ने कहा, ‘उद्धवजी एकमात्र व्यक्ति हैं जो पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. कल, शिवसेना ने जो किया वह महाराष्ट्र के हित में था. हमें उम्मीद थी कि भाजपा हमारा समर्थन करेगी.’ शिवसेना नेता ने कहा,‘हम राष्ट्रीय पार्टी हैं जो देशभक्ति तथा अपनी मातृभूमि के लिए प्रेम से सराबोर है. अगर उनको (भाजपा) हमसे परेशानी है या राष्ट्रवाद और देशभक्ति से उब चुके हैं तो उनको सत्ता छोड़ देनी चाहिए. यह गठबंधन सरकार है और ऐसे में वे जब चाहें सत्ता छोड़ सकते हैं.’ महाराष्ट्र एवं केंद्र में सत्तारुढ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने इस घटना की आलोचना करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी आड़े हाथ लिया. पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे हैं तथा उनके द्वारा इस घटना की भर्त्सना करने से राज्य का नाम खराब हुआ है.

Next Article

Exit mobile version