17 तक मांगें पूरी नहीं, तो आत्मदाह
जमशेदपुरः झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को 83वें दिन भी जारी रही. महासंघ ने राज्य सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. साथ ही महासंघ की बैठक हुई. महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर एवं कोल्हान प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव ने बताया कि महासंघ […]
जमशेदपुरः झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को 83वें दिन भी जारी रही.
महासंघ ने राज्य सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. साथ ही महासंघ की बैठक हुई. महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर एवं कोल्हान प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव ने बताया कि महासंघ के निर्णय के अनुसार कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. 17 मई तक सभी मांगे पूरी नहीं की गयीं, तो 18 मई को महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य मानव संसाधन विकास विभाग जिम्मेवार होगा. क्योंकि सरकार कर्मचारियों की लगभग सभी मांगें पूरी कर चुकी है, लेकिन कुछ मांगों को लेकर आनाकानी की जा रही है.