हरहरगुट्टू : पंडाल में दिखेगा प्राचीन शिल्पकला का नमूना (डीएस 1 व 2)- पंडाल में बनी हैं शिव की 64 प्रतिमाएंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा-हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल में इस बार प्राचीन शिल्प कला का नमूना दिखेगा. पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने छह माह में इस पंडाल का निर्माण किया है. पंडाल का उद्घाटन पंचमी को होगा. इसकी जानकारी कमेटी के महासचिव वरुण मुखर्जी ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कमेटी इस वर्ष गोल्डेन जुबिली वर्ष मना रही है. इस कारण पंडाल को गोल्डेन लुक दिया गया है. पंडाल में शिव की 64 मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. वहीं पंडाल में 64 ज्योत लगातार जलते रहेंगे. माता दुर्गा की प्रतिमा रंगीन कांच के टुकड़ों से सजाया गया है. पंडाल की भीतरी दीवार को रंगीन कांच से आकर्षक बनाया गया है. सभी प्रतिमाएं फाइबर से तैयार की गयी हैं. लाइटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कमेटी : लाइसेंसी : हेमंत पांडेय, अध्यक्ष : मनमोहन मिश्रा, महासचिव : वरुण मुखर्जी, कोषाध्यक्ष : विनोद रजक व सत्यनारायण, संरक्षक : चंद्रनाथ बनर्जीसंस्थापक सदस्य होंगे सम्मानित पूजा कमेटी का 50 वर्ष पूरा होने पर संस्थापक सदस्य सम्मानित किये जायेंगे. पूजा कमेटी की स्थापना 1966 में हुई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
हरहरगुट्टू : पंडाल में दिखेगा प्राचीन शल्पिकला का नमूना (डीएस 1 व 2)
हरहरगुट्टू : पंडाल में दिखेगा प्राचीन शिल्पकला का नमूना (डीएस 1 व 2)- पंडाल में बनी हैं शिव की 64 प्रतिमाएंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा-हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल में इस बार प्राचीन शिल्प कला का नमूना दिखेगा. पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने छह माह में इस पंडाल का निर्माण किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement