चेहरा पहचानो का विजेता बता मुबंई के व्यक्ति से ठगी

चेहरा पहचानाे का विजेता बता मुबंई के व्यक्ति से ठगी- सफारी लेने के लिए ड्राइवर लेकर पहुंचा टेल्को दो नंबर गेट, पता चला कि ठगी हो गयी- एसएसपी से मिलकर की शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर‘चेहरा पहचानो, इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का विजेता बताकर मुंबई के ठाणे निवासी मुख्तार खान से पांच सौ रुपये की ठगी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:01 PM

चेहरा पहचानाे का विजेता बता मुबंई के व्यक्ति से ठगी- सफारी लेने के लिए ड्राइवर लेकर पहुंचा टेल्को दो नंबर गेट, पता चला कि ठगी हो गयी- एसएसपी से मिलकर की शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर‘चेहरा पहचानो, इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का विजेता बताकर मुंबई के ठाणे निवासी मुख्तार खान से पांच सौ रुपये की ठगी की गयी. बकाया एक लाख राशि भुगतान करने के लिए मुख्तार अपने परिवार के साथ बुधवार को टेल्को गेट नंबर दो पर पहुंचा. यहां आकर पता चला कि उनसे ठगी हुई है. इसके बाद मुख्तार खान ने इसकी जानकारी एसएसपी कार्यालय को दी. मुख्तार सफारी लेने के लिए ठाणे से एक ड्राइवर साथ लेकर आये थे. मुख्तार के अनुसार उनके बेटे अरबाज खान ने टीवी पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में करिश्मा कपूर का चेहरा पहचाना था. इसके बाद उसे विजेता बताकर इनाम में टाटा सफारी निकलने की बात कही. टाटा सफारी लेने के लिए उसे एक लाख रुपये के साथ टाटा मोटर्स गेट पर बुलाया. बुधवार को टेल्को पहुंचने पर मुख्तार ने मोबाइल नंबर पर संपर्क कर एक लाख रुपये लेने के लिए संचालक को बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया. बुधवार की शाम गीतांजलि एक्सप्रेस से परिवार मुबंई के लिए रवाना हो गया.