डीपीएस मामले में तलब होंगे प्राचार्य
डीपीएस मामले में तलब होंगे प्राचार्य- सातवीं के छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत- छात्र की मां ने जिला आरटीइ सेल में की लिखित शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा के छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत जिला आरटीइ सेल के नोडल पदाधिकारी से की गयी […]
डीपीएस मामले में तलब होंगे प्राचार्य- सातवीं के छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत- छात्र की मां ने जिला आरटीइ सेल में की लिखित शिकायतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा के छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की लिखित शिकायत जिला आरटीइ सेल के नोडल पदाधिकारी से की गयी है. सातवीं बी के छात्र साहिल कुमार की मां प्रिया सिंह ने शिकायत की है. इसके बाद जिला आरटीइ सेल ने आगामी दिनों में स्कूल के प्राचार्य को तलब कर दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का निर्णय लिया है. प्रिया सिंह ने बताया है कि गत 15 सितंबर को क्लास टीचर मनोज शुक्ल ने साहिल की पिटाई की. इस संबंध में मनोज शुक्ल व स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसके बाद से उनके पुत्र साहिल को स्कूल प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है. बुधवार को श्रीमती सिंह जमशेदपुर अभिभावक संघ के डॉ उमेश कुमार के साथ डीएसइ सह नोडल पदाधाकारी के कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को क्लास में सभी बच्चों को टेस्ट पेपर दिखाया गया, लेकिन साहिल को नहीं दिखाया गया. इस संबंध में प्रबंधन से पूछने पर बताया गया कि अभी साहिल की कॉपी की जांच नहीं हुई है. इसके बाद से साहिल तनाव में है. इसके मद्देनजर जिला आरटीइ सेल से स्कूल प्रबंधन को उचित आदेश देने की मांग की है.