गार्ड अपहरण मामले में सक्यिूरिटी कंपनी मालिक को जेल
गार्ड अपहरण मामले में सिक्यूरिटी कंपनी मालिक को जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी दोमुहानी में आइसीपीएल कंपनी के गार्ड अभिषेक कुमार का अपहरण कर पिटाई मामले में पुलिस ने कोणार्क सिक्यूरिटी कंपनी के संचालक कमलेश उपाध्याय को बुधवार को जेल भेज दिया. कमलेश का इलाज पुलिस अभिरक्षा में तीन दिनों से टीएमएच में चल रहा था. इस […]
गार्ड अपहरण मामले में सिक्यूरिटी कंपनी मालिक को जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी दोमुहानी में आइसीपीएल कंपनी के गार्ड अभिषेक कुमार का अपहरण कर पिटाई मामले में पुलिस ने कोणार्क सिक्यूरिटी कंपनी के संचालक कमलेश उपाध्याय को बुधवार को जेल भेज दिया. कमलेश का इलाज पुलिस अभिरक्षा में तीन दिनों से टीएमएच में चल रहा था. इस मामले में सोनारी थाना में गार्ड अभिषेक कुमार के बयान पर कमलेश और कर्मचारी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने तीन दिनों पूर्व गुरप्रीत को जेल भेज दिया था. पुलिस की धर पकड़ में कमलेश के पैर में चोट लगी थी, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था.