तबीयत खराब होने से मौत
तबीयत खराब होने से मौत जमशेदपुर. गुरुद्वारा रोड मानगो निवासी अमरजीत सिंह (59) की मंगलवार को बीमारी से मौत हो गयी.अमरजीत सिंह टिस्को कंपनी के भीतर मेर्सर्स मनोरथ सर्विस में काम करते थे. ——————–टेल्को : नीलडीह के पास स्कूटी में टक्कर जमशेदपुर. नीलडीह गोलचक्कर-तार कंपनी गेट के बीच बुधवार सुबह टेंपो और स्कूटी में टक्कर […]
तबीयत खराब होने से मौत जमशेदपुर. गुरुद्वारा रोड मानगो निवासी अमरजीत सिंह (59) की मंगलवार को बीमारी से मौत हो गयी.अमरजीत सिंह टिस्को कंपनी के भीतर मेर्सर्स मनोरथ सर्विस में काम करते थे. ——————–टेल्को : नीलडीह के पास स्कूटी में टक्कर जमशेदपुर. नीलडीह गोलचक्कर-तार कंपनी गेट के बीच बुधवार सुबह टेंपो और स्कूटी में टक्कर में स्कूटी सवार राजेश कुमार पांडेय और साेनू पांडेय जख्मी हो गये. वहीं टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. स्कूटी सवार युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया.