बीटेक की परीक्षार्थी बेहोश

बीटेक की परीक्षार्थी बेहोशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में चल रही बी.टेक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण रही. वहीं परीक्षा केंद्र को-ऑपरेटिव कॉलेज में एक परीक्षार्थी (छात्रा) परीक्षा के दौरान बेहोश हो गयी. वीक्षकों के प्रयास से उसे अविलंब पंखे के नीचे ले जाया गया. वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:39 PM

बीटेक की परीक्षार्थी बेहोशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में चल रही बी.टेक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण रही. वहीं परीक्षा केंद्र को-ऑपरेटिव कॉलेज में एक परीक्षार्थी (छात्रा) परीक्षा के दौरान बेहोश हो गयी. वीक्षकों के प्रयास से उसे अविलंब पंखे के नीचे ले जाया गया. वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा छात्रा के परिजनों को दूरभाष पर संबंधित जानकारी दी गयी. परिजन कॉलेज पहुंचते तब तक छात्रा होश में आ गयी थी. कॉलेज द्वारा उसे इलेक्ट्रॉल पाउडर का घोल वगैरह दिया गया. करीब 15-20 मिनट के बाद छात्र ने पूरी परीक्षा दी. डॉ सिंह ने बताया कि यहां इस दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही.

Next Article

Exit mobile version