इनर व्हील जेस्ट ने शुरू की प्रोजेक्ट कोमल
इनर व्हील जेस्ट ने शुरू की प्रोजेक्ट कोमल संवाददाता. जमशेदपुरइनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर जेस्ट एवं यंग इंडियन ज्वाइंट द्वारा प्रोजेक्ट कोमल की शुरुआत की गयी. इस दौरान बीकेवीएम स्कूल में बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्हें वीडियो एवं स्पीच के माध्यम से सही अौर गलत स्पर्श में फर्क करने व सेक्सुअल […]
इनर व्हील जेस्ट ने शुरू की प्रोजेक्ट कोमल संवाददाता. जमशेदपुरइनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर जेस्ट एवं यंग इंडियन ज्वाइंट द्वारा प्रोजेक्ट कोमल की शुरुआत की गयी. इस दौरान बीकेवीएम स्कूल में बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्हें वीडियो एवं स्पीच के माध्यम से सही अौर गलत स्पर्श में फर्क करने व सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें इस दौरान कैसे अपनी सुरक्षा करनी चाहिए, यह भी बताया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता देबुका, रीचा, स्वाति, उज्वला, तुलिका आदि का योगदान रहा.