जमशेदपुर: जिले के धालभूमगढ़, मुसाबनी, बहरागोड़ा, चाकुलिया प्रखंड में छठी आर्थिक गणना का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि अन्य प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस में सिदगोड़ा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण दिया गया. आर्थिक गणना के लिए जिले में 25 सौ प्रगणक एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं. आर्थिक गणना का काम 16 नवंबर तक चलेगा. इसके तहत तीन तरह के उद्यम की पहचान की जायेगी.
किन-किन चीजों की होगी पहचान
आवास से बाहर स्थायी परिसर में चलने वाले उद्यम- मॉल, दुकान समेत अन्य भवन में चलने वाले व्यवसाय की पहचान व गणना की जायेगी आवास के बाहर बिना परिसर के चलने वाले उद्यम- ठेला-खोमचा, फेरीवाले, सब्जी दुकान समेत अन्य फुटपाथ या इधर -उधर व्यवसाय करने वालों की पहचान व गणना होगी आवास के साथ या आवास के अंदर चलने वाले उद्यम- घरों के अंदर या घर के साथ दुकान, सिलाई केंद्र, लघु उद्योग समेत अन्य व्यवसाय करने वालों की पहचान व गणना की जायेगी.
16 तक चलेगी आर्थिक गणना
जिले में छठी आर्थिक गणना का काम शुरू कर दिया गया है. कुछ प्रखंडों में काम शुरू हो चुका और कुछ में प्रशिक्षण का काम चल रहा है.