मारपीट की बात गलत : बड्ड -शिवमंगल

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मीटिंग के दौरान हुई मारपीट की घटना के मामले में डिंडा गुट के कमेटी मेंबर वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह ने भी सोमवार को अपना जवाब सौंप दिया. दोनों कमेटी मेंबरों ने अपने जवाब में पूरी घटना को ही गलत करार दिया है. चार लाइन के सौंपे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 9:25 AM

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मीटिंग के दौरान हुई मारपीट की घटना के मामले में डिंडा गुट के कमेटी मेंबर वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह ने भी सोमवार को अपना जवाब सौंप दिया. दोनों कमेटी मेंबरों ने अपने जवाब में पूरी घटना को ही गलत करार दिया है. चार लाइन के सौंपे गये जवाब में वी शंकर राव बड्ड और शिवमंगल सिंह ने बताया है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है.

अखबारों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर छापा है. किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है. दूसरी ओर, इससे पहले पीएन सिंह गुट के कमेटी मेंबर नितेश राज ने अपना जवाब सौंपा है, जिसमें मारपीट की बात को सही ठहराया है और पूरे घटनाक्रम के लिए उसने वी शंकर राव बड्ड को खास तौर पर दोषी बताया है. वहीं शिवमंगल सिंह के साथ पूरे घटनाक्रम पर अपना जवाब सौंपा है. इसके जवाब के बाद अब मैनेजमेंट को इस मसले पर पहल करना है. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह विदेश के दौरे पर है.

कर्मचारी हित में काम नहीं हो रहा : माथन
अध्यक्ष पीएन सिंह यूनियन के नाम पर सिर्फ विदेश का दौरा कर रहे है. यूनियन में कर्मचारियों के हितों का काम नहीं हो रहा है. अलबत्ता उलटे कमेटी मेंबरों और पदाधिकारियों पर खुद अध्यक्ष कार्रवाई करा रहे है. क्वार्टर जैसे मसले का हल तक नहीं निकाल पा रहे है.

-अश्विनी माथन, कमेटी मेंबर, सीआरएम

Next Article

Exit mobile version