डीसी के आदेश का नहीं हुआ पालन
डीसी के आदेश का नहीं हुआ पालन जमशेदपुर. दुर्गोत्सव के मध्य नजर डीसी ने साफ- सफाई के लिए जिम्मेदारी तय कर दी. शहरी क्षेत्र में जेएनएसी समेत जुस्को तथा विभिन्न कंपनियों को साफ- सफाई की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं ग्रामीण इलाकों में सफाई के लिए जुस्को समेत कृषि उत्पादन बाजार समिति को यह जिम्मेदारी दी […]
डीसी के आदेश का नहीं हुआ पालन जमशेदपुर. दुर्गोत्सव के मध्य नजर डीसी ने साफ- सफाई के लिए जिम्मेदारी तय कर दी. शहरी क्षेत्र में जेएनएसी समेत जुस्को तथा विभिन्न कंपनियों को साफ- सफाई की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं ग्रामीण इलाकों में सफाई के लिए जुस्को समेत कृषि उत्पादन बाजार समिति को यह जिम्मेदारी दी गयी. परंतु दुर्गा पूजा में महज तीन दिन शेष रहा गया है बावजूद ग्रामीण क्षेत्र या परसुडीह की बात तो दूर कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य द्वार के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं पश्चिम गेट के तरफ रेलवे फाटक तक तो नारकीय स्थिति बना हुआ है. केंद्रीय ग्रामीण क्षेत्र विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि दुर्गोत्सव में न लाइट है ना सफाई का प्रबंध. उन्होने डीसी से पहल की मांग की है.