मेरे साथ साजिश रची जा रही : हिदायत
मेरे साथ साजिश रची जा रही : हिदायतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे अल्पसंख्यक माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदयातुल्लाह खान ने झामुमाे के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन काे पत्र लिखकर सूचित किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. श्री खान ने बताया कि जुगसलाई थाना क्षेत्र में अवैध काराेबार आैर इससे जुड़े हुए […]
मेरे साथ साजिश रची जा रही : हिदायतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे अल्पसंख्यक माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदयातुल्लाह खान ने झामुमाे के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन काे पत्र लिखकर सूचित किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. श्री खान ने बताया कि जुगसलाई थाना क्षेत्र में अवैध काराेबार आैर इससे जुड़े हुए कुछ पुलिस पदाधिकारियाें के बारे में उन्हाेंने आवाज उठायी थी. आरटीआइ के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि उनके खिलाफ किन तत्वाें ने हत्या की साजिश रची थी, उस पर क्या कार्रवाई की गयी, इसकी भी जानकारी नहीं दी गयी. बिना किसी पूर्व सूचना के उनके अंगरक्षक काे 30 जनवरी काे वापस ले लिया.पिछले दिनाें पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देश पर बनायी गयी सूची में उनका नाम जबरन डाल दिया गया. इसका चंपई सोरेने के नेतृत्व में एसएसपी के समक्ष उन्होंने विरोध किया है.