शिवगणपतिऔर ब्रह्मचारिणी देवी की हुई पूजा अर्चना, उमा 17
शिवगणपतिअौर ब्रह्मचारिणी देवी की हुई पूजा अर्चना, उमा 17 -बिष्टुपुर राममंदिर: शरद नवरात्रि का दूसरा दिन बीता, चंडीयज्ञ हवन में उमड़े श्रद्धालु वरीय संवाददाता जमशेदपुरआंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में चल रहे शरद नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन शिवगणपित अौर ब्रह्मचारिणी देवी की विशेष पूजा अर्चना की गयी. विशाखापट्टनम से आये वेद पुरोहित सीएच सुब्रमण्यम स्वामी, […]
शिवगणपतिअौर ब्रह्मचारिणी देवी की हुई पूजा अर्चना, उमा 17 -बिष्टुपुर राममंदिर: शरद नवरात्रि का दूसरा दिन बीता, चंडीयज्ञ हवन में उमड़े श्रद्धालु वरीय संवाददाता जमशेदपुरआंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में चल रहे शरद नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन शिवगणपित अौर ब्रह्मचारिणी देवी की विशेष पूजा अर्चना की गयी. विशाखापट्टनम से आये वेद पुरोहित सीएच सुब्रमण्यम स्वामी, तेलीदैवरा भास्कर शर्मा, गोपाल शर्मा एम सत्यनारायण शर्मा, एम ब्रह्मानंदम अौरस्थानीय पुरोहित उमा महेश्वर शर्मा, ए वेंकट शास्त्री व राम शास्त्री ने संयुक्त रूप से गणपति वंदना, होमम, चंडी परायण, ब्रह्मचारिणी देवी का पंचामृतभिषेकम, भगवान शिव का रूद्राभिषेकम व कुमारी पूजा की. शाम को चंडीयज्ञ में हवन, मूलमंत्र हवन, कुमकुम अर्चना, नीराजंन मंत्रण पुष्पम, वेदस्वाती अौर सुवासिनी पूजा दक्षिण विधि विधान से की गयी. अंत में प्रसाद वितरण हुआ. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, उपाध्यक्ष बीबी अप्पा राव, सचिव एन नरसिंह राव, कोषाध्यक्ष वाइए रामा राव, आरके मूर्ति, महेश राव आदि मौजूद थे.