रेलवे : दुर्गा पूजा से छठ तक छुट्टी पर रोक

रेलवे : दुर्गा पूजा से छठ तक छुट्टी पर रोकजमशेदपुर : दुर्गा पूजा से छठ तक रर्निग स्टाफ (ट्रेन ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर व गार्ड )की छुट्टी पर रोक लगी दी गयी है. दपू रेलवे मुख्यालय से जारी एक आदेश में कहा गया है कि त्योहार के दौरान प्राइवेट डॉक्टर से सीक लीव लेनेवाले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 11:01 PM

रेलवे : दुर्गा पूजा से छठ तक छुट्टी पर रोकजमशेदपुर : दुर्गा पूजा से छठ तक रर्निग स्टाफ (ट्रेन ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर व गार्ड )की छुट्टी पर रोक लगी दी गयी है. दपू रेलवे मुख्यालय से जारी एक आदेश में कहा गया है कि त्योहार के दौरान प्राइवेट डॉक्टर से सीक लीव लेनेवाले की छुट्टी स्वीकार नहीं की जायेगी. विशेष परिस्थिति में रेलवे डॉक्टर से या वरीय पदाधिकारी से अनुमति वाले की छुट्टी ही स्वीकार की जायेगी. इस संबंध में डीआरएम कार्यालय को भी पत्र भेजकर सूचित किया गया है.