मानगो के हर पूजा पंडाल में रहेगा दो-दो डस्टबिन (संपादित)

मानगो के हर पूजा पंडाल में रहेगा दो-दो डस्टबिन (संपादित)फ्लैग : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मानगो में शुरू किया गया विशेष सफाई अभियान, निदेशक ने लिया जायजा-एलइडी स्ट्रीट लाइट से जगमग हुआ मानगो मेन रोड(मन)- स्थायी सफाई व्यवस्था के लिए मानगो अक्षेस मंगायेगा 60 बड़े डस्टबीनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल (40) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 11:01 PM

मानगो के हर पूजा पंडाल में रहेगा दो-दो डस्टबिन (संपादित)फ्लैग : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मानगो में शुरू किया गया विशेष सफाई अभियान, निदेशक ने लिया जायजा-एलइडी स्ट्रीट लाइट से जगमग हुआ मानगो मेन रोड(मन)- स्थायी सफाई व्यवस्था के लिए मानगो अक्षेस मंगायेगा 60 बड़े डस्टबीनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल (40) में दो-दो डस्टबीन रहेंगे. मानगो अक्षेस द्वारा रोजाना सुबह डस्टबीनों से कचरों को साफ किया जायेगा. मानगो अक्षेस ने मानगो क्षेत्र के लिए 60 बड़े डस्टबीन मंगाने का अॉर्डर किया है. 60 डस्टबीन आने के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जायेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश के बाद एमएनएसी ने बुधवार को पूरे मानगो में विशेष सफाई अभियान शुरू किया, जो दुर्गापूजा तक चलेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने मानगो क्षेत्र का दौरा कर विशेष सफाई अभियान का जायजा लिया. रंजना मिश्रा शंकोसाई रिफ्यूजी कॉलोनी भी गयी अौर दुर्गामंडप के पास टूटे हुए कलभर्ट से गंदगी हटाने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों की मांग पर निदेशक ने स्कूल के पास एक डस्टबीन रखने का निर्देश दिया. उनके साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव भी मौजूद थे.एक करोड़ की लागत से एलइडी लाइट लगाने का काम शुरू (मनमोहन 14)जमशेदपुर. मानगो चौक से पारडीह चौक तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि एलइडी स्ट्रीट लाइट को अभी टेस्टिंग में शुरू किया गया है

Next Article

Exit mobile version