मानक वश्वि की आम भाषा, क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं : सद्दिकिी (हैरी-20)

मानक विश्व की आम भाषा, क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं : सिद्दिकी (हैरी-20)ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने मनाया विश्व मानक दिवसफोटो है जमशेदपुर : मानक ही विश्व की आम भाषा है और क्वालिटी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहिए. यह आह्वान किया है भारतीय मानक ब्यूरो के जमशेदपुर प्रमुख व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 11:50 PM

मानक विश्व की आम भाषा, क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं : सिद्दिकी (हैरी-20)ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने मनाया विश्व मानक दिवसफोटो है जमशेदपुर : मानक ही विश्व की आम भाषा है और क्वालिटी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहिए. यह आह्वान किया है भारतीय मानक ब्यूरो के जमशेदपुर प्रमुख व साइंटिस्ट जेए सिद्दिकी ने. वे बिष्टुपुर स्थित एक होटल में विश्व मानक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उदघाटन सेल के बोकारो के जीएम मनोज सिंह ने किया. श्री सिंह ने आइएसओ, आइसी व आइटीओ द्वारा निर्धारित विषय मानक विश्व की आम भाषा को आज की आवश्यकता बताते हुए आम जीवन में मानक की महत्ता का उल्लेख किया. श्री सिद्दिकी ने वक्ताओं को सम्मानित किया. उन्होंने मानकीकरण के संबंध में प्रस्तुती दी. भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक जे मांझी ने विषय वस्तु प्रस्तुत किया. वैज्ञानिक आबिद हुसैन व टीआरके राव ने आइएसओ, आइइसी व आइटीयू द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया. टेक्निकल सेशन में टाटा स्टील के डॉ तन्मय भट्टाचार्य, उषा मार्टिन लिमिटेड रांची के सौरभ कर्मकार व टिनप्लेट के सर्वज्योति डे ने विषय के ऊपर अपनी प्रस्तुति दी. अंत में मानक ब्यूरो जमशेदपुर के वैज्ञानिक एसके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.