संपूर्ण मनुष्य थे दत्तोपंत ठेंगड़ी : राज पलिवार, हैरी 13-16
संपूर्ण मनुष्य थे दत्तोपंत ठेंगड़ी : राज पलिवार, हैरी 13-16 फ्लैग ::: समरसता दिवस के रूप में मनी स्व ठेंगड़ी की पुण्यतिथि-भामसं के आयोजन में ठेंगड़ी की पुस्तक का हुआ विमोचन जमशेदपुर. भारतीय मजदूर संघ ने बुधवार को तुलसी भवन में आरएसएस के प्रचारक, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच आदि दर्जनों […]
संपूर्ण मनुष्य थे दत्तोपंत ठेंगड़ी : राज पलिवार, हैरी 13-16 फ्लैग ::: समरसता दिवस के रूप में मनी स्व ठेंगड़ी की पुण्यतिथि-भामसं के आयोजन में ठेंगड़ी की पुस्तक का हुआ विमोचन जमशेदपुर. भारतीय मजदूर संघ ने बुधवार को तुलसी भवन में आरएसएस के प्रचारक, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच आदि दर्जनों संगठनों के संस्थापक स्व दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनायी. इसमें मुख्य अतिथि-राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री राज पलिवार सहित भामसं एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने स्व ठेंगड़ी के भाषणों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. श्री पलिवार ने स्व ठेंगड़ी को संपूर्ण मनुष्य बताते हुए कहा कि वे शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले संपूर्ण मनुष्य थे. हिंदूवादी संगठनों को काफी आगे तक ले जाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भामसं के आग्रह पर ही ठेका मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण की मांग को मानते हुए उसे विगत 26 सितंबर से लागू कर दिया है. इससे पूर्व श्री पलिवार तथा आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह राकेश लाल, भामसं के क्षेत्रीय मंत्री सह पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण शर्मा, आरएसएस के विभाग संघ चालक अभय सामंत, जिला भाजपा अध्यक्ष नंदजी प्रसाद आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्व ठेंगड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. इनके अलावा कार्यक्रम में भारी संख्या में भामसं के सदस्यों के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी शिरकत की.
