12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया रास में डूबी लौहनगरी

डांडिया रास में डूबी लौहनगरी फ्लैग -शहर के गुजराती समितियों ने किया रंगारंग आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर दुर्गोत्सव के मौके गुजराती सनातन समाज में गरबा सह डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक परिधानों में सजे जोड़ों ने मौज-मस्ती के साथ अपनी संस्कृति से जुड़ने और मा दुर्गा के भक्तिसागर में डूबने की कोशिश की. सैकड़ों […]

डांडिया रास में डूबी लौहनगरी फ्लैग -शहर के गुजराती समितियों ने किया रंगारंग आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर दुर्गोत्सव के मौके गुजराती सनातन समाज में गरबा सह डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक परिधानों में सजे जोड़ों ने मौज-मस्ती के साथ अपनी संस्कृति से जुड़ने और मा दुर्गा के भक्तिसागर में डूबने की कोशिश की. सैकड़ों जोड़ियां माता रानी के संगीत पर झूमती नजर आयीं. जय माता दी के नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा. नर नारी सब झूम उठे हैं आज, माताजी के रंग में डूबे, छोड़े सारे काज… जैसे कई गीतों के संग लाइव म्यूजिक पर दो ताली, तीन ताली के बाद डांडियों की खनक भी गूंजी. मां की स्तुति संग शुरू हुआ आयोजनगुजराती सनातन समाज में गुजरात से आये राजु भट्ट एवं नीरू दबे द्वारा स्तुति के साथ मां की आरती की गयी. इस दौरान गुजराती सनातन समाज के ट्रस्टी रजेंद्र अमीन, शशि कांत, राज बी परीख, रश्मि ठक्कर, अध्यक्ष दिनेश परीख, सचिव जैयश अमीन आदि माैजूद रहे. जहां स्थानीय ग्रुप ने रास करते हुए मां स्तुति की, वहीं रास रागिनी ने डांडिया रास एवं गरबा की प्रस्तुति दी. 15 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों के लिए फ्री स्टाइल डांडिया एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गयी. इस दौरान प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए खास फूड जोन भी बनाया गया है. जिसमें लोग स्नेक्स का लुत्फ लेते नजर आए. इस दौरान सेल्फी और ग्रुफी का भी खूब दौर चला.——————————————–सूरत गुजराती समाज में खेलइया ग्रुप ने तीन ताली की दी प्रस्तुति सूरत गुजराती समाज में कांति पटेल, महेश पटेल, जीतु पटेल, अरबिंद पटेल, बाबु पटेल, महेश पटेल, कोरियोग्राफर सह वरीय सदस्य हर्ष पटेल व अन्य वरीय सदस्य की उपस्थिति में मां अंबे की आरती की गयी. जिसके बाद खेलइया ग्रुप द्वारा तीन ताली की प्रस्तुति देते हुए डांडिया उत्सव का शुभारंभ किया गया. —————————-सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज कदमा में समूह डांडिया का बना माहौल सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज द्वारा कदमा गणेश पूजा मैदान में चल रहे डांडिया उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक भई पटेल एवं उनके परिवार द्वारा मां अंबे की पूजा एवं आरती कर किया गया. जिसके बाद समूह में हाथी ताली से गरबा किया गया. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांडिया की प्रस्तुति दी गयी वहं अंत में युवक युवतियों ने फ्री स्टाइल डांडिया किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें