हार्ड टूथ ब्रश पहुंचाते हैं मसूड़ों को नुकसान

हार्ड टूथ ब्रश पहुंचाते हैं मसूड़ों को नुकसान फोटोडॉ नितेश शर्मा, ओरल सर्जनरिसेशन ऑफ गम्स, इसे मसूड़ों का खिसकना (ऊपर-नीचे) कहा जाता है. ऐसा हार्ड टूथ ब्रश का इस्तेमाल करने सहित अन्य कारणों से भी हो सकता है. इसके होने से मरीज को मसूड़ों में सूजन रहती है. जोर से ब्रश करने पर सेंसिटिविटी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 12:56 AM

हार्ड टूथ ब्रश पहुंचाते हैं मसूड़ों को नुकसान फोटोडॉ नितेश शर्मा, ओरल सर्जनरिसेशन ऑफ गम्स, इसे मसूड़ों का खिसकना (ऊपर-नीचे) कहा जाता है. ऐसा हार्ड टूथ ब्रश का इस्तेमाल करने सहित अन्य कारणों से भी हो सकता है. इसके होने से मरीज को मसूड़ों में सूजन रहती है. जोर से ब्रश करने पर सेंसिटिविटी होती है. देखने में अलग दिखायी देते है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. इसमें सर्जरी से मरीज का इलाज किया जाता है. इसमें तालू के टीशू के कुछ हिस्से को निकाल कर मसूड़े से जोड़ दिया जाता है. कुछ दिनों के बाद वह सामान्य हो जाता है. इससे दांतों को कई तरह से फायदा होता है. जैसे दांतों का कवरेज ठीक हो जाता है, दांतों को नुकसान नहीं पहुंचता है, सेंसिटिविटी से निजात मिल जाती है, सूजन नहीं होती है व सबसे ज्यादा जरूरी देखने में अच्छा दिखायी देता है. पर्सनैलिटी में सुधार आ जाता है.बीमारी : रिसेशन ऑफ गम्सलक्षण : मसूड़ों में सूजन रहती है, जोर से ब्रश करने पर सेंसिटिविटी होती है.उपाय : सर्जरी से किया जाता है ट्रीटमेंट.

Next Article

Exit mobile version