डीएवी : नर्सरी व 11वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
जमशेदपुर: शहर के विभिन्न स्कूलों में सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश कक्षाओं की नामांकन प्रक्रिया आरंभ करते हुए परीक्षा फार्म की बिक्री आरंभ कर दी गयी है बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में यह प्रक्रिया 15 अक्तूबर (गुरुवार) से आरंभ हो रही है. इस दिन से नर्सरी व 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन […]
जमशेदपुर: शहर के विभिन्न स्कूलों में सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश कक्षाओं की नामांकन प्रक्रिया आरंभ करते हुए परीक्षा फार्म की बिक्री आरंभ कर दी गयी है बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में यह प्रक्रिया 15 अक्तूबर (गुरुवार) से आरंभ हो रही है. इस दिन से नर्सरी व 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकेगा. स्कूल की ओर से बताया गया है कि इस बार भी ऑनलाइन आवेदन ही किया जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. आवेदन फार्म स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
डीपीएस में आज से मिलेगा एडमिशन फार्म : दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी 15 अक्तूबर से सत्र 2016-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है. नामांकन फार्म स्कूल काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
एआइडब्ल्यूसी में फार्म के लिए कतार
एडमिशन फार्म खरीदने व जमा करे लिए स्कूलों में अभिभावकों का लगातार आना जारी है. इसके लिए लंबी कतारें लग रही हैं. बुधवार को बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यू सी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में फार्म जमा करने के लिए अभिभावकों की लंबी कतार लगी रही.प्राचार्या जसबीर कौर ने बताया कि एडमिशन को लेकर स्कूल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.