कंपनी गेट के बाहर लगायें कैमरे
आदित्यपुर. अौद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस व उद्यमियों के बीच समन्वय कायम करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां एसपी इंद्रजीत माहथा ने उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने उद्यमियों को अपनी-अपनी कंपनी के गेट पर भी सीसीटीवी का एक कैमरा लगाने की सलाह दी. इससे अपराध रोकने में उद्यमियों के साथ पुलिस को […]
आदित्यपुर. अौद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस व उद्यमियों के बीच समन्वय कायम करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां एसपी इंद्रजीत माहथा ने उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने उद्यमियों को अपनी-अपनी कंपनी के गेट पर भी सीसीटीवी का एक कैमरा लगाने की सलाह दी.
इससे अपराध रोकने में उद्यमियों के साथ पुलिस को भी मदद मिलेगी. इस दौरान एसपी ने उद्यमियों की समस्याअों को सुनने के बाद कहा कि पुलिस अच्छा काम करने वाले हरेक व्यक्ति की मदद करेगी. सभा को अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, ट्रस्टी एसएन ठाकुर ने भी संबोधित किया. सभा की संचालन राजीव रंजन ने किया. इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आरआइटी अमरजीत प्रसाद, गम्हरिया आदिकांत महतो व कांड्रा ममता कुमारी के अलावा काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे.
बंद पड़ी कंपनियों की सूची बनायें : श्री माहथा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटना अधिकतर बंद पड़ी कंपनियों में होती है. इसकी सूची बनाकर पुलिस को दें तो इन पर नजर रखी जा सकेगी. क्षेत्र में उद्योगों के विकास के प्रति मुख्यमंत्री रघुवर दास गंभीर हैं. प्रशासन भी हर संभव सहयोग के लिये तैयार है.
वाहनों की पार्किंग के लिये होगी बैठक : श्री माहथा ने बताया कि सर्विस लेन में वाहनों की पार्किंग की समस्या दूर करने के लिये वन भूमि को पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा सकता है. इससे वन भूमि का अतिक्रमण नहीं होगा. भूमि का स्थानांतरण हो सकता है. पूजा के बाद जिला प्रशासन, उद्यमी व वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा.