तार कंपनी में 16 फीसदी बोनस

जमशेदपुर : तार कंपनी कर्मचारियों को 16 प्रतिशत बोनस मिलेगा. तार कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच बुधवार को हुई वार्ता में सहमति बनी. वार्ता में प्रबंधन ने फॉर्मूला के अनुसार 9 प्रतिशत बोनस देने का प्रस्ताव यूनियन को दिया था. यूनियन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. सम्मानजनक बोनस नहीं होने तक समझौता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:09 AM

जमशेदपुर : तार कंपनी कर्मचारियों को 16 प्रतिशत बोनस मिलेगा. तार कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच बुधवार को हुई वार्ता में सहमति बनी. वार्ता में प्रबंधन ने फॉर्मूला के अनुसार 9 प्रतिशत बोनस देने का प्रस्ताव यूनियन को दिया था. यूनियन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

सम्मानजनक बोनस नहीं होने तक समझौता नहीं किये जाने की बात कही. यूनियन के दबाव पर प्रबंधन बोनस राशि 9 प्रतिशत से बढ़ाकर हुए 16 प्रतिशत तक ले गया.

समझौता पर प्रबंधन की अोर से प्रबंध निदेशक नीरजकांत, वरीय महाप्रबंधक जेके सिंह, महाप्रबंधक टी दीपक, महाप्रबंधक (एचआरआईआर) अमित सहाय, संजीव कुमार सिंह, रवि नारायण कर, चितरंजन, जयदीप सरकार और यूनियन की अोर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री आशीष अधिकारी, डिप्टी प्रेसिडेंट लाल बिहारी महतो, उपाध्यक्ष बिमल कुमार व अमरजीत सिंह, श्याम कालुंडिया – संयुक्त महासचिव, सहायक सचिव राजेंद्र कुमार व रिंटु चटर्जी, कोषाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने हस्ताक्षर किया.

Next Article

Exit mobile version