गोलमुरी : लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार की ठगी
गोलमुरी : लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार की ठगीजमशेदपुर. गोलमुरी के गाढ़ाबासा केबुल टाउन निवासी सविता सिंह के बेटे योगेंद्र कुमार से लोन दिलाने के नाम 10 हजार रुपये की ठगी की गयी. कोर्ट के आदेश पर सविता सिंह के बयान पर गोलमुरी थाना में उमेश कुमार, रवि कुमार, गणेश कुमार के खिलाफ […]
गोलमुरी : लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार की ठगीजमशेदपुर. गोलमुरी के गाढ़ाबासा केबुल टाउन निवासी सविता सिंह के बेटे योगेंद्र कुमार से लोन दिलाने के नाम 10 हजार रुपये की ठगी की गयी. कोर्ट के आदेश पर सविता सिंह के बयान पर गोलमुरी थाना में उमेश कुमार, रवि कुमार, गणेश कुमार के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक उक्त सभी योगेंद्र कुमार की एसटीडी दुकान से चोला मंडलम से लोन पास कराने के एवज में 10 हजार रुपये लिये थे.