रेलकर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देना लक्ष्य (ऋषि 7)

रेलकर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना लक्ष्य (ऋषि 7)-टाटानगर में रेलवे लिटिल पर्ल स्कूल का सर्वो अध्यक्ष ने किया उदघाटन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल जीएम राधेश्याम की पत्नी सह दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की अध्यक्ष विनय कुमारी देवी ने गुरुवार को टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी में रेलवे लिटिल पर्ल स्कूल का उदघाटन फीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

रेलकर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना लक्ष्य (ऋषि 7)-टाटानगर में रेलवे लिटिल पर्ल स्कूल का सर्वो अध्यक्ष ने किया उदघाटन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल जीएम राधेश्याम की पत्नी सह दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की अध्यक्ष विनय कुमारी देवी ने गुरुवार को टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी में रेलवे लिटिल पर्ल स्कूल का उदघाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेलकर्मी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल खोला गया है. मौके पर चक्रधरपुर डीआरएम की पत्नी सह सर्वो की मंडल अध्यक्ष मंजू प्रसाद ने कहा कि टाटानगर पर्ल स्कूल में समय के साथ और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. स्कूल को 5000 रुपये का डोनेशनदपू रेल सर्वो की अध्यक्ष विनय कुमारी देवी ने संगठन की अोर से स्कूल को पांच हजार रुपये का डोनेशन दिया. वहीं सभी बच्चों को ट्रॉफी दी. इस मौके पर टाटा इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ की पत्नी अनामिका सेठ, लिटिल पर्ल स्कूल की प्राचार्या रचना मिंज, सुवर्णा रानी, शोभा रानी, रोमा पाल, बबीता तिवारी, जस्मिता पुष्टि समेत अन्य मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version