न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.रेल जीएम ने बर्मामाइंस जुगसलाई पुराना ओवर ब्रिज का काम बंद करवाया, तोड़कर नया बनाने का आदेश दिया, पांच साल बीता, 40 लाख से ज्यादा खर्च, रिजल्ट शून्य.2.जुगसलाई अंडर ब्रिज कार्य स्थल पर डंपर, ट्रक का वर्क शॉप बना देख भड़के रेल जीएम (फोटो)एजेंसी व अधिकारी डांट फटकार, कार्य स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.रेल जीएम ने बर्मामाइंस जुगसलाई पुराना ओवर ब्रिज का काम बंद करवाया, तोड़कर नया बनाने का आदेश दिया, पांच साल बीता, 40 लाख से ज्यादा खर्च, रिजल्ट शून्य.2.जुगसलाई अंडर ब्रिज कार्य स्थल पर डंपर, ट्रक का वर्क शॉप बना देख भड़के रेल जीएम (फोटो)एजेंसी व अधिकारी डांट फटकार, कार्य स्थल पर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता पकड़ाया.3. रेल जीएम ने टाटानगर स्टेशन में एक्सीक्लेटर अौर लिफ्ट लगाने के लिए शिलान्यास किया.4. टाटा में नया पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम उदघाटित, दो माह से मैनुअल काम बंद होकर अॉन लाइन बुकिंग हो रहा था.5. सर्वों के द्वारा संचालित ट्रॉफिक कॉलोनी में रेलवे लिटिल पर्ल स्कूल उदघाटित.6. रेल जीएम ने टाटानगर स्टेशन, यार्ड, लाफार्ज इनसाइड का निरीक्षण किया.7. सांसद ने रेल जीएम, सीकेपी डीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारियों के साथ बैठक की. कई मुद्दों पर सहमति.8.लोको राजकीय विद्यालय का जीर्णोद्धार होगा, रेल जीएम ने डीआरएम को सर्वे करने का निर्देश दिया.9. टाटा स्टेशन को विशेष साफ सफाई रखने के लिए 10 हजार रुपये का जीएम अवार्ड मिला.10. ट्रेन में लैपटॉप, मोबाइल चोरी करने वाले सरगना समेत तीन जेल गया, रिमांड पर लेगा रेलपुलिस. अन्य मामलों के खुलासा होने की उम्मीद.11. बिष्टुपुर राम मंदिर में नवरात्रि पूजा का तीसरा दिन.12. चार घंटे का शर्ट डाउन बताकर पांच घंटे तक शर्ट डाउन लिया, जुगसलाई अौर करनडीह पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य हुआ.13. गोलमुरी पावर ग्रिड सुबह 10-12 बजे तक कुल दो घंटे आज बंद रहेगा आज, मरम्मत होगा.14. अन्य.

Next Article

Exit mobile version