वीव्स की प्रदर्शनी में बिखरी बुनाई कला की सुंदरता
वीव्स की प्रदर्शनी में बिखरी बुनाई कला की सुंदरताजमशेदपुर. दुर्गापूजा पर वीव्स द कॉटन एंड स्लीक स्पैक्ट्रम हैंडलूम द्वारा गोलमुरी स्थित गोल्डन आइरिस में कॉटन एवं सिल्क प्रदर्शनी व सेल लगायी गयी है. इस प्रदर्शनी व सेल का मुख्य उद्देश्य बुनाई की पारंपरिक कला का सहेजते हुए ऐसे बुनकरों को प्रोत्साहित करना है जो कठिन […]
वीव्स की प्रदर्शनी में बिखरी बुनाई कला की सुंदरताजमशेदपुर. दुर्गापूजा पर वीव्स द कॉटन एंड स्लीक स्पैक्ट्रम हैंडलूम द्वारा गोलमुरी स्थित गोल्डन आइरिस में कॉटन एवं सिल्क प्रदर्शनी व सेल लगायी गयी है. इस प्रदर्शनी व सेल का मुख्य उद्देश्य बुनाई की पारंपरिक कला का सहेजते हुए ऐसे बुनकरों को प्रोत्साहित करना है जो कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने का विवश है. 15 से 19 अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी व सेल में तमिलनाडू, कर्णाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम एवं गुजरात राज्यों की बुनाई कला तैयार साड़ी, सलवार-सूट, ड्रेस मैटेरियल आदि का विशेष कलेक्शन उपलब्ध है. दुर्गा पूजा के मौके पर विशेष छूट भी दी जा रही है. उक्त जानकारी आयोजक मंडली के एसके सिन्हा ने दी.