एमएनपीएस : बच्चों के दांत व आंखों की जांच
एमएनपीएस : बच्चों के दांत व आंखों की जांच फोटो एमएनपीएस नाम से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें बच्चों के दांतों के साथ ही आंखों की जांच की गयी. शिविर में डॉ शाहिस्ता तबस्सुम अौर डॉ गंगोत्री के साथ ही अवध […]
एमएनपीएस : बच्चों के दांत व आंखों की जांच फोटो एमएनपीएस नाम से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें बच्चों के दांतों के साथ ही आंखों की जांच की गयी. शिविर में डॉ शाहिस्ता तबस्सुम अौर डॉ गंगोत्री के साथ ही अवध डेंटल कॉलेज के पांच डॉक्टरों ने बच्चों के दांतों की जांच की. इस दौरान बच्चों के बीच टूथपेस्ट का वितरण भी किया गया. -फोटो प्रभात खबर लाइफ