बच्चों ने जाना हाथ धोने का महत्व
बच्चों ने जाना हाथ धोने का महत्व जुस्को स्कूल साउथ पार्क में हैंड वॉश डे पर कार्यक्रमफोटो जुस्को साउथ पार्क नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में गुरुवार को ग्लोबल हैंड वॉश डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बागीचे में बच्चों को टिप्पी टैप तकनीक के जरिये हाथ […]
बच्चों ने जाना हाथ धोने का महत्व जुस्को स्कूल साउथ पार्क में हैंड वॉश डे पर कार्यक्रमफोटो जुस्को साउथ पार्क नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में गुरुवार को ग्लोबल हैंड वॉश डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बागीचे में बच्चों को टिप्पी टैप तकनीक के जरिये हाथ धोने के साथ ही पावर प्वाइंट से प्रेजेंटेशन दे कर हाथ धोने के फायदे बताये गये. उन्हें बताया गया कि हमेशा हाथ धोकर ही खाना खाना चाहिए. रोटरी क्लब की अोर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें क्लब के आशीष दास, मोइन खान, प्रिंसिपल शोभना डे, वाइस प्रिंसिपल मिली सिन्हा समेत स्कूल के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया.