पोटका बीइइओ के खिलाफ रश्वित मांगने व दुर्व्यवहार की शिकायत
पोटका बीइइओ के खिलाफ रिश्वत मांगने व दुर्व्यवहार की शिकायतशिक्षा परियोजना के एडीपीओ से मिले सीआरपी-बीआरपीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका से सीआरपी-बीआरपी ने स्थानीय बीइइओ सह बीआरसीसी के खिलाफ रिश्वत मांगने व दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. गुरुवार को वे जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. यहां एडीपीओ प्रकाश कुमार से मिल […]
पोटका बीइइओ के खिलाफ रिश्वत मांगने व दुर्व्यवहार की शिकायतशिक्षा परियोजना के एडीपीओ से मिले सीआरपी-बीआरपीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका से सीआरपी-बीआरपी ने स्थानीय बीइइओ सह बीआरसीसी के खिलाफ रिश्वत मांगने व दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. गुरुवार को वे जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. यहां एडीपीओ प्रकाश कुमार से मिल कर लिखित शिकायत करते हुए पोटका बीइइओ सह बीआरसीसी के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई करने की मांग की. प्रकाश कुमार ने उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह को मामले की जानकारी देने के साथ ही जांच कर यथासंभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बीआरपी-सीआरपी ने बताया कि अप्रेजल भरने के पश्चात उन्होंने निर्धारित तिथि 10 अक्तूबर तक बीइइओ सह बीआरसीसी कार्यालय में फाॅर्म जमा कर दिया था, ताकि उनके द्वारा हस्ताक्षर किया जा सके. उन्होंने बताया कि बीइइओ सह बीआरसीसी द्वारा उस पर हस्ताक्षर किये बगैर लौटा दिया गया. बीआरपी-सीआरपी द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है कि हस्ताक्षर नहीं करने की वजह जानने के लिए वे कार्यालय में पहुंचे, तो उनसे रिश्वत की मांग की गयी. नहीं देने की बात कहने पर दुर्व्यवहार किया गया.