जांच के बाद ही जेकेएस इंटर कॉलेज को अनुदान की राशि देने की मांग

जांच के बाद ही जेकेएस इंटर कॉलेज को अनुदान की राशि देने की मांगजमशेदपुर. झारखंड विकास मजदूर मोरचा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स को अबतक दी गयी अनुदान राशि के खर्च की जांच करने की मांग की है. मोरचा ने कहा कि जांच के बाद ही कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:05 PM

जांच के बाद ही जेकेएस इंटर कॉलेज को अनुदान की राशि देने की मांगजमशेदपुर. झारखंड विकास मजदूर मोरचा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स को अबतक दी गयी अनुदान राशि के खर्च की जांच करने की मांग की है. मोरचा ने कहा कि जांच के बाद ही कॉलेज को अब कोई भी अनुदान दिया जाये. जांच किये बगैर यदि कॉलेज को किसी तरह की अनुदान राशि प्रदान की जाती है, तो मोरचा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देगा. ज्ञापन सौंपने वालों में मोरचा के कोल्हान प्रभारी प्रमोद मालाकार गोवर्धन गौड़, थापा बनर्जी, राहुल सैनी, शंकर दास, सूरज मंडल व अन्य शामिल थे.